मुरादाबाद। अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने सिविल लाइंंस से कचहरी तक पैदल मार्च कर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। ग्रामीण खेत मजदूरों के दस मुद्दों को लेकर यूनियन के पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकारी सचिव महिपाल सिंह के नेतृत्व में लोगों ने आंबेडकर पार्क सिविल लाइंस से लेकर कचहरी तक सरकार विरोधी नारे लगाते हुए पैदल मार्च किया। कलक्ट्रेट में उन्होंने डीएम को 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा। बताया कि मजदूरों के आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा के लिए सरकार सर्व समावेशी कानून बनाए। ग्राम समाज और बेनामी भूमि को भूमिहीन मजदूरों में बांटा जाना चाहिए। मजदूरों को रहने के लिए सरकार पक्का मकान दे। मजदूरों को मनरेगा में 200 दिन का काम के साथ विधवा, विकलांग और बुजुर्गों की पेंशन पांच हजार होनी चाहिए। सभी पात्रों का राशन कार्ड बने, प्रति यूनिट दस किलो अनाज मिलना चाहिए।
छुट्टा पशुओं की रोकथाम और बरसात में बर्बाद फसलों का मुआवजा की व्यवस्था सरकार करे। महंगाई को काबू में करने के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री करें। डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर केंद्र सरकार रोक लगाए। संभल रोड को मैनाठेर से लेकर मुड़िया जैन तक लोनिवि मरम्मत कराए। डेंगू बुखार के प्रकोप से बचाने के लिए जिला प्रशासन चिकित्सा शिविर लगाए। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन, दुर्गपाल सिंह, शाकिर हुसैन, अम्मन खां, अनीस अहमद, डॉ. फूल सिंह, अतर सिंह, शरबती देवी, जुल्फिकार सैफी, भूकन सिंह, शहाबुद्दीन, कासिम अली, रिजवान हुसैन आदि मौजूद थे।