{“_id”:”64e905670294219ebf08b894″,”slug”:”moradabad-club-winner-in-kho-kho-competition-moradabad-news-c-15-1-mbd1044-227933-2023-08-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: खो-खो प्रतियोगिता में मुरादाबाद क्लब विजेता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सोनकपुर स्टेडियम में शुक्रवार को खो-खो व वॉक रेस का प्रतियोगिता आयोजन का किया गया। इसमें बालक वर्ग की सात व बालिका वर्ग की छह टीमों ने प्रतिभाग किया। बालक वर्ग में मुरादाबाद क्लब की टीम विजेता बनी। बालिका वर्ग में सेंट मीरा एकेडमी की टीम ने बाजी मारी।
प्रतियोगिता का आगाज जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ. अजय पाठक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालक वर्ग का फाइनल मुरादाबाद क्लब और सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के बीच हुआ। यह मैच मुरादाबाद क्लब ने 3-2 से जीत लिया। शानदार प्रयास के बावजूद सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम टीम को उपविजेता स्थान से संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक सचिन विश्नोई, ललिता चौहान, रजत, अमन, अजय आदि रहे। बालिका वर्ग में फाइनल मैच सोनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम और सेंट मीरा एकेडमी कांशीराम के बीच खेला गया। इसमें सेंट मीरा की टीम 2-0 से विजयी रही।
इसके बाद वॉक रेस का आयोजन हुआ। तीन किलोमीटर वॉक रेस बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रिंस पास ने, द्वितीय स्थान हर्षित ने और तृतीय स्थान अनिकेत ने प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक एथलेटिक्स कोच ललिता चौहान, वालीबॉल कोच निशा, हॉकी कोच नेहा सिंह रहीं। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान खुशी पाठक ने, द्वितीय स्थान पूजा ने और तृतीय स्थान जाह्नवी ने प्राप्त किया। विजेता व उपविजेता टीमों और खिलाड़ियों को क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार ने शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर स्टेडियम स्टाफ प्रदीप सक्सेना, सीएल वर्मा, अंकित अग्रवाल का सहयोग रहा।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें