मुरादाबाद। दो दिन से हो रही बारिश के कारण रामगंगा का जल स्तर बढ़ने लगा है। इसके साथ ही खो बैराज से रविवार 76314 क्यूसेक पानी रामगंगा में छोड़ दिया गया। हालांकि यह पानी मुरादाबाद पहुंचने में करीब 24 घंटे लगेंगे, लेकिन क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण जिले में बाढ़, कटान की आशंका को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिले में दो दिन में हुई बारिश के कारण पिछले 24 घंटे में रामगंगा का जल स्तर करीब 20 सेंटीमीटर बढ़ कर 189.15 मीटर हो गया। रविवार हुई बारिश के बाद रामगंगा का जलस्तर अभी और बढ़ने की संभावना जताई जा रही थी कि इसी बीच खो बैराज से 76314 क्यूसेक पानी रामगंगा में छोड़ दिया गया। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता सुभाष चंद्र ने बताया कि यह पानी करीब 24 घंटे बाद मुरादाबाद पहुंचेगा। जिसके बाद रामगंगा का जल स्तर और बढ़ेगा।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं प्रशासन सत्यम मिश्रा ने बताया कि खो बैराज से रामगंगा में छोड़े गए पानी और जिले में हुई तेज बारिश के बाद अलर्ट घोषित कर दिया गया है। सभी एसडीएम को क्षेत्र में नावों की स्थिति ठीक रखने तथा नाविकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। तहसीलदारों से प्रधानों से संपर्क कर स्थिति की जानकारी लेते रहने को कहा गया है। बाढ़ चौकियों पर तैनात कर्मचारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है। लेखपालों से क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है। दैवी आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्रा ने बताया कि कलक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम से भी प्रधानों से फोन कर स्थिति की जानकारी की जाती रही। एडीएम ने जिले में बारिश से किसी तरह की पशु व जन हानि की खबर न मिलने की बात कही है।