{“_id”:”64b6f4fe073fb5331f0b7844″,”slug”:”60-thousand-cusecs-of-water-was-released-from-kho-barrage-moradabad-news-c-15-1-mbd1014-201992-2023-07-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: खो बैराज से 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया आज होगा असर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद। शेरकोट में खो बैराज से मंगलवार को 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसका असर राम गंगा नदी में बुधवार को दिखाई देगा। जिले के अधिकारी पानी छोड़े जाने के बाद निगरानी रखे हुए हैं। अभी राम गंगा नदी का जलस्तर खतरे से करीब एक मीटर दूर है।
जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अधिकारी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम रामगंगा नदी का जलस्तर 189.730 था। सुबह जल स्तर 189.96 था लेकिन शाम को जल स्तर कुछ घट गया। राम गंगा नदी का चेतावनी बिंदु 190.60 मीटर है। अभी चेतावनी बिंदु से नदी का जल स्तर करीब एक मीटर नीचे है। इस कारण कोई खतरा नजर नहीं आ रहा है। खो बैराज से 60375 क्यूसेक पानी छोड़ने का असर बुधवार को मापा जाएगा। गांगन नदी का चेतावनी बिंदु 192 मीटर है। सुबह जल स्तर 189.60 रहा है। जिला प्रशासन की टीम नदी के किनारे बसे गांवों के प्रधानों के संपर्क में अभी तक किसी गांव में नदी का पानी घुसने की जानकारी नहीं मिली है। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और फ्लड पीएसी की एक एक टीम तैयार रखी गई है। बाढ़ के लिए टोल फ्री नंबर 1077 जारी किया गया है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें