मुरादाबाद। महिला सिपाहियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और रात में व्हाट्सएप कॉल कर परेशान करने के गंभीर आरोपों में घेरे एसएसआई को एसएसपी ने लाइनहाजिर कर दिया। उन्होंने प्रकरण की जांच सीओ कटघर शैलजा मिश्रा को सौंपी है। सीओ ने मंगलवार को थाने पहुंचकर कुछ सिपाहियों के बयान दर्ज किए।
शहर के एक थाने में एसएसआई के पद पर तैनात सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार पर महिला सिपाहियों ने गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने पुलिस अफसरों को एक पत्र भेजकर सीनियर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। पत्र में दावा किया गया है कि महिला सिपाही सब इंस्पेक्टर के व्यवहार से बहुत परेशान हैं। उन्हें देखकर वह आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं। इतना ही नहीं अपने कार्यालय में बुलाकर गेट बंद कर लेते हैं। इसके अलावा वह रात में भी महिला सिपाहियों को व्हाट्सएप कॉल करके परेशान करते हैं। पत्र के साथ एक महिला सिपाही और सब इंस्पेक्टर के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग का स्क्रीन शॉट भी भेजा गया था। जिसमें आरोपी सब इंस्पेक्टर की ओर से लिखा गया है कि वह जहां चाहेगी वहां ड्यूटी लगवा दूंगा। इसके लिए इंस्पेक्टर ने सिपाही पर मिलने के लिए दबाव बनाया था।
एसएसपी ने इस गंभीर मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि इस मामले में एसएसआई जितेंद्र कुमार को लाइनहाजिर कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ कटघर शैलजा मिश्रा से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महकमे में दिनभर चर्चा, खुफिया तंत्र भी जांच में जुटा
मंगलवार को थाने का ये प्रकरण पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना रहा है। इतना नहीं मुरादाबाद के अलावा आस पड़ोस के जनपदों के पुलिसकर्मी भी यहां तैनात अपने परिचित पुलिस कर्मियों को कॉल कर एसएसआई के बारे में पूछताछ करते रहे। इसके अलावा एलआईयू समेत अन्य एजेंसियों द्वारा भी मामले की जानकारी जुटाकर उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है।