{“_id”:”64d698081e5b5309bf062ef7″,”slug”:”ghaziabad-resident-grabbed-562-lakh-in-the-name-of-plot-moradabad-news-c-284-1-smbd1015-2718-2023-08-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: गजरौला में प्लॉट के नाम पर गाजियाबाद निवासी ने 5.62 लाख हड़पे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अमरोहा। प्लाट दिलाने के नाम पर एक कंपनी के डाॅयरेक्टर ने एक व्यक्ति से 5.62 लाख रुपये हड़प लिए। आरोप है कि कंपनी के डाॅयरेक्टर व दो अन्य ने व्यक्ति की पत्नी से मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
हसनपुर के एक मोहल्ला निवासी गजरौला में प्लॉट खरीदना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने कोहिनूर लैंड इन्कार प्राइवेट लिमिटेड के डाॅयरेक्टर सर्वेश वर्मा निवासी शालीपुर गार्डन साहिबाबाद, गाजियाबाद से संपर्क किया। उनको नाईपुरा में 75 गज का प्लॉट दिखाया। पांच लाख 62 हजार पांच सौ रुपये में प्लॉट का सौदा हुआ। खरीदार की पत्नी ने अलग-अलग तारीख में प्लॉट की सारी रकम अदा कर दी। इसके बाद बैनामा कराने के लिए कई बार कहा, लेकिन वह टाल मटोल करता रहा। 16 जून की सुबह 11 बजे विक्रेता के बुलाने पर खरीदार व उसकी पत्नी गजरौला में प्लॉट पर पहुंचे। जहां पर विक्रेता व उसका बेटा और मुंशी मिले।
बैनामे के बारे में जानकारी करने पर उसके साथ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट कर रकम लौटाने से इन्कार कर दिया। कहा न प्लॉट देंगे और न ही रुपये। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जिस पर अदालत की शरण में पहुंचा। न्यायालय के आदेश पर सर्वेश वर्मा, उनके बेटे और अशोक वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें