मुरादाबाद। पैपटपुरा से लेकर चौहानों वाली मिलक तक रोड पर मिट्टी डाल कर छोड़ दिया है। करीब एक किलो मीटर तक सड़क धूल की वजह से दिख नहीं रही है। इसी रास्ते से भारी वाहन मंडी का माल लेकर आते हैं। जिस वजह से रोड पर पड़ी मिट्टी का ढेर उड़कर दुकानों में जा रहा हैं। लोगों का कहना है कि 15 दिन पहले सड़क पर मिट्टी गिराई गई थी, लेकिन उसे फैलाया तक नहीं गया है।
पैपटपुरा तिराहा से आरटीओ ऑफिस की तरफ जाने वाले रास्ते में मिट्टी के ढेर वैसे ही पड़े हैं, जैसे ट्रॉली से डाले गए हैं। रोड के किनारे पर मिट्टी के बड़े-बड़े ढेले चमक रहे हैं। इस सड़क से हजारों की संख्या में लोग हर दिन आते-जाते हैं। उनको इससे दिक्कतें हो रही हैं। सड़क की जितनी दूर में मिट्टी डाली गई है उसके दायरे में लगभग दोनों बगल 20 से 25 दुकानें हैं। दुकानदारों ने बताया कि इस वजह से दुकानों में धूल-मिट्टी भर जाती है।
इससे हमें परेशानी हो रही है। कोई भी ग्राहक खड़े होने में हिचक रहा है। धूल सामानों के पैकेटों पर जाकर बैठ जा रही है। ग्राहक उसे पुराना बताकर खरीद नहीं रहे हैं। हमें दस-दस मिनट पर दुकानों में साफ-सफाई करनी पड़ रही है। करीब दो सौ मीटर क्षेत्र में गीली मिट्टी पड़ी है।