मुरादाबाद। गन्ना मूल्य का भुगतान समय से नहीं करने पर डीएम ने चीनी मिल बेलवाड़ा और लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी पर नाराजगी जताई है। डीएम ने एक सप्ताह के अंदर गन्ना मूल्य और अंशदान का भुगतान नहीं करने पर सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में चीनी मिल प्रबंधकों की बैठक बुलाई। बैठक के दौरान डीएम ने राणा शुगर्स लिमिटेड बेलवाडा और लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी को पेराई सत्र 2022-23 के अवशेष गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान का भुगतान के बारे में पूछताछ की। इस मामले में जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि चीनी मिल बेलवाड़ा पर 33.87 करोड़ एवं चीनी मिल बिलारी पर 49.93 करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान बाकी है। दोनों चीनी मिलों द्वारा उपलब्ध कराई गई कार्ययोजना के अनुसार अवशेष गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान का भुगतान नही किया जा रहा हैं। इस मामले में डीएम ने चीनी मिल बेलवाडा एवं बिलारी के उपाध्यक्ष एवं महाप्रबंधक(वित्त) को कड़ी फटकार लगाई।
उन्होंने चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर कार्ययोजना के अनुसार अवशेष गन्ना मूल्य एवं विकास अंशदान का भुगतान करना होगा। अन्यथा मिल प्रबधन के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में चीनी मिल बेलवाड़ा के उपाध्यक्ष धन सिंह, चीनी मिल बिलारी के उपाध्यक्ष सुभाष खोक्कर, चीनी मिल बिलारी के डीजीएम (वित्त) अनिल कुमार, सचिव सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेडसुरेश चंद मौजूद थे।