मुरादाबाद। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) में सोमवार को बीएसएफ भर्ती के लिए ऑनलाइन आधारित परीक्षा थी। अभ्यर्थियों का आरोप है कि प्रवेशपत्र पर अंकित गलत जन्मतिथि की वजह से वे परीक्षा से वंचित रह गए। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे नया प्रवेशपत्र लेकर दोबारा समय से पहुंच गए थे लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। अभ्यर्थी दोपहर तक परीक्षा कराने की मांग करते हुए केंद्र पर रुके हुए थे, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ। शिकायत पर पहुंची पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
एमआईटी में सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े दस बजे तक पहली पाली की परीक्षा का समय था। अभ्यर्थियों के केंद्र पर पहुंचने का समय सात बजे था और सुबह आठ बजे तक ही प्रवेश दिया जाना था। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने शनिवार को जो प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हैं, उसमें तारीख के स्थान पर महीना और महीना के स्थान तारीख दर्ज थी। वह समय से केंद्र पर पहुंच गए थे और उन्हें प्रवेश भी दे दिया गया।
जब कर्मचारियों ने प्रवेशपत्र देखा तो दूसरा प्रवेश पत्रडाउनलोड करने के लिए कहा। इस पर करीब 25 अभ्यर्थी बाहर चले गए।अभ्यर्थियों का कहना है कि वह नया प्रवेशपत्र लेकर समय से पहले पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर वह हंगामा करने लगे। इसकी शिकायत फोन कर पुलिस और जिला प्रशासन से की गई। केंद्र पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से भर्ती प्रभारी बीएसएफ के नाम से पत्र लिखवा लिया। दोपहर डेढ़ बजे तक अभ्यर्थी केंद्र पर परीक्षा कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।