मुरादाबाद । पीलीकोठी स्थित जय भोले कन्फेक्सनरी के सामने रविवार की रात गाली का जवाब देने पर स्कार्पियो सवार हमलावरों ने मारपीट के बाद दवा सेल्समैन को गोली मार दी और भाग निकले। घायल सेल्समैन का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में सिविल लाइंस पुलिस हमलावरों की तलाश के लिए दबिश दी। हमलावर नहीं मिले लेकिन पुलिस ने एक लाइसेंसी असलहा बरामद किया है। पुलिस की जांच में आया कि धौंस जमाने के लिए दबंगों ने गोली चलाई है।
लालबाग गली नंबर-1 निवासी सचिन प्रजापति (22) मंडी स्थित रेती स्ट्रीट हिमालय मेडिकोज नाम से स्थित दवा की थोक दुकान में काम करता है। रविवार की रात दुकान बंद होने पर रविवार रात करीब 10 :15 बजे सचिन अपने दुकान मालिक दिव्यांश और दो अन्य साथी सिविल लाइंस शिशु मंदिर के पास रहने वाले लव और बंगलागांव निवासी विशाल के साथ पीली कोठी के पास स्थित जय भोले कन्फेक्सनरी पर खड़े हो गए थे। सचिन और विशाल आपस में फ्रेंडशिप को लेकर हंसी मजाक कर रहे थे। इसी समय काले रंग की स्कार्पियो गाड़ी में सवार कुछ युवक वहां आ गए। वहां कार रुकी। एक युवक ने सचिन के पास आकर फ्रेंडशिप डे को लेकर ही कुछ कमेंट किया। बातचीत के दौरान स्कार्पियो सवार दोनों युवक गाली गलौज और अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर स्कार्पियो सवारों ने सचिन के साथ मारपीट की। सचिन के साथियों ने बीच बचाव का प्रयास किया तभी एक युवक ने गाड़ी से असलहा निकाल कर सचिन के ऊपर गोली चला दी। गोली सचिन के बाएं हाथ के कंधे के समीप हाथ में लग गई। गोली उसके एक हाथ को चीरते हुए निकल गई।
कन्फेक्सनरी मालिक ने घायल सेल्समैन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों का कहना था कि घटना से पहले स्कार्पियो सवार माॅडल शाॅप के पास शराब पी रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम प्रसाद शर्मा ने मौके का मुआयना कर घायल सेल्समैन से जानकारी ली। सेल्समैन के मालिक दिव्यांश की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस की एक टीम ने संदिग्ध हमलावर के घर दबिश दी। हमलावर के नहीं मिलने पर पुलिस ने उसका लाइसेंसी असलहा कब्जे में ले लिया है।
पुलिस की छानबीन में आया कि घायल युवक हमलावरों को पहले से जानता नहीं था। सीसीटीवी फुटेज की मदद से गाड़ी नंबर को ट्रेस कर लिया है। स्कार्पियो कटघर थाना क्षेत्र के प्रभात मार्केट के पास कैप्टन हाउस निवासी गणेश प्रताप सिंह की बताई जा रही है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की पहचान हो गई है, हमलावर शीघ्र ही गिरफ्तार किए जाएंगे।