मुरादाबाद।
दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के डॉक्टर से समय लेने के लिए गूगल से नंबर लेना बीएसएनएल के सेवानिवृत्त कर्मचारी को महंगा पड़ा गया। कॉल रिसीव करने वाले ठग ने उन्हें झांसे में लेकर उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
बीएसएनएल से कार्यालय अधीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए अमरीश कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें पीठ में दर्द रहता है। उन्हें किसी ने सलाह दी थी कि दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल में पीठ दर्द का बेहतर इलाज हाता है। तब अमरीश कुमार वर्मा ने डॉक्टर से समय लेने के लिए गूगल से हॉस्पिटल का नंबर सर्च किया था। उन्होंने इस नंबर पर काॅल की। कॉल रिसीव करने वाले शख्स ने बताया कि वह सर गंगाराम हॉस्पिटल से बोल रहा है। तब उसने रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर उनसे ऑनलाइन साढ़े चार सौ रुपये जमा किए जाने की बात कही। उन्होंने फीस अस्पताल आकर जमा करने को कहा, तब आरोपी ने उनसे कहा कि फीस जमा होने पर ही डॉक्टर समय दे पाएंगे। इसके बाद आरोपी ठग ने उन्हें एक लिंक भेज दिया। जिस पर रुपये जमा करने का कहा। अमरीश कुमार ने वह लिंक ओपन किया। इसके बाद आरोपी ने उनसे ओटीपी पूछ लिया। इसके बाद उनके खाते से डेढ़ लाख रुपये किसी दूसरे खाते में ट्रांसफर हो गए।
सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर सेल की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।