मुरादाबाद। हरियाणा के गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का फर्जी कागजात के जरिए पासपोर्ट बनवाने वाले महफूज के साथियों को पुलिस अब तक नहीं पकड़ पाई है। दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए महफूज ने बताया था कि उसने अपने साथियों की मदद से ही बॉक्सर का पासपोर्ट बनवाया था।
सिविल लाइंस के अगवानपुर निवासी महफूज ने हरियाणा के गैंगस्टर दीपक पहल उर्फ बॉक्सर का पासपोर्ट रवि अंतिल निवासी गोपालपुर नत्था नगला उर्फ कोकरपुर थाना छजलैट के नाम से पासपोर्ट बनवायाथा। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बरेली के एक एजेंट ने उससे संपर्क किया था। उसने ही बताया था कि एक युवक का पासपोर्ट बनवाना है। इसके बदले में पांच हजार रुपये मिलेंगे। इस मामले में छजलैट थाने में केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने रिपोर्ट लगाने वाले सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी नहीं जुटाई गई। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि केस की विवेचना जारी है।