Moradabad News: गैरहाजिर डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन का स्पष्टीकरण तलब

Moradabad News: गैरहाजिर डॉक्टर व लैब टेक्नीशियन का स्पष्टीकरण तलब


मुरादाबाद। जिले में सभी सीएचसी व एडिशनल पीएचसी पर आयुष्मान भव के तहत स्वास्थ्य मेलों का आयोजन हुआ। बारिश के कारण शिविरों में पहुंचने वाले मरीजों की संख्या कई अन्य जिलों के मुकाबले कम रही। कुछ जगह स्टाफ भी गैरहाजिर पाए गए। एसडीएम विनय पांडेय रविवार को अगवानपुर पीएचसी में पहुंचे। 12 बजे तक केवल चार मरीज देखकर नाराज हो गए।

इस दौरान पीएचसी में बिजली नहीं थी और इनवर्टर खराब था। उन्होंने स्वास्थ्य मेले का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए स्टाफ को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डॉ. अंकित और चिकित्सा प्रभारी डॉ. शाहबुद्दीन समेत सभी स्टाफ अस्पताल में उपस्थिति थे। एसडीएम ने पीएचसी पर अपना ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल चेक कराया।

भोजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 252 रोगियों का परीक्षण कर दवाई वितरित की गई। वहीं बिलारी सीएचसी पर स्वास्थ्य मेले में मात्र 79 मरीज ही पहुंचे। मेले में दो एक्सरे, दो ईसीजी, 12 बच्चों का टीकाकरण, छह बुखार पीड़ितों की डेंगू और मलेरिया की जांच के लिए स्लाइडें बनाई गईं। निरीक्षण के लिए पहुंचे सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने मरीजों की कम संख्या पर चिकित्साधीक्षक डॉ. हरीश चंद्रा से कारण पूछा। डिलारी सीएचसी पर 279 रोगियों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। एसडीएम ठाकुरद्वारा अजय कुमार मिश्र ने व्यावस्थाएं जांचीं। अस्पताल में साफ सफाई और दवाओं की उपलब्धता व स्टाफ की उपस्थिति को चेक किया।

कांठ सीएचसी व एडिशनल पीएचसी पर चिकित्सकों ने 141 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। भाजपा की कांठ मंडल उपाध्यक्ष मधु चौहान, एसडीएम कांठ व डिप्टी सीएमओ डॉ. प्रवीण श्रीवास्तव ने मेले का निरीक्षण किया। सीएचसी की महिला चिकित्सक गैरहाजिर पाई गईं, जिनका स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साफ सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिली। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राघो कुमार सिंह, डॉ. राहुल चौधरी, डॉ. आशु चौधरी, डॉ. परवेज आदि मौजूद रहे।

कुंदरकी सीएचसी के अलावा रतनपुर कलां, डींगरपुर, मैनाठेर, हरियाना और महलोली पीएचसी पर स्वास्थ्य मेले में 460 मरीज पहुंचे। जनरल फिजिशियन, नाक, कान, गला आंख आदि के विशेषज्ञ चिकित्सक पहुंचे लेकिन बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग विशेषज्ञ नहीं थे। इसके चलते मरीजों को मायूसी का सामना करना पड़ा। कुछ मरीज ऐसे थे जो अपने बच्चों को लेकर आए थे लेकिन उनको बेहतर दवा उपलब्ध नहीं हो सकी। रतनपुर कलां में सीएओ खुद 10 बजे से पहले पहुंच गए थे। डॉक्टर के न होने पर उन्होंने मरीजों को देखना शुरू किया। वहीं सीएचसी ठाकुरद्वारा, पीएचसी शरीफ नगर, नन्हूवाला, राजूपुर मिलक में 247 मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य की जांच कराई। पीएचसी शरीफ नगर पर लैब टेक्नीशियन अमरदीप सिंह गैर हाजिर थे। उनका स्पष्टीकरण मांगा गया है और एक दिन का वेतन काटा जाएगा। शरीफ नगर में जांच के लिए निजी चिकित्सक, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव चौहान और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सीमा सिंह को नियुक्त किया गया था।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *