अगवानपुर। सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के कस्बा अगवानपुर में रविवार की रात एक धार्मिक स्थल से चोरी करते हुए एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने चोरी के सामान के साथ उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
अगवानपुर कस्बा स्थित कर्बला रोड स्थित एक दरगाह में रविवार की रात युवक ने पिलर के सरिए काट लिए। उसने सरियों के साथ अन्य सामान भी चुरा लिया। इस दौरान कुछ लोग दरगाह में हाजिरी देने के लिए गए थे।
शक होने पर लोगों ने रोककर उसकी तलाशी ली। उसके पास से चोरी का सामान बरामद होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। लोगों ने युवक को चोरी के सामान के साथ पुलिस को सौंप दिया। चौकी प्रभारी मृदुल कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संवाद