मुरादाबाद। एमडीए द्वारा अधिग्रहीत किए गए ग्राम डिडौरी और लाकड़ी फाजलपुर क्षेत्र में की गई अवैध प्लॉटिंग पर एमडीए का बृहस्पतिवार को बुलडोजर चला। प्रवर्तन दल की टीम ने दोनों क्षेत्रों में करीब 113 बीघा क्षेत्र में बाउंड्री व कुछ निर्माण कर बिना नक्शा पास कराए व लेआउट पास कराए की जा रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। बिना नक्शा स्वीकृत कराए बनाई गईं 18 दुकानों को भी सील कर दिया गया। एमडीए टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में खलबली मची रही।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) वीसी शैलेष कुमार ने बताया कि अवैध निर्माणों पर प्रवर्तन दल की टीम की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि ग्राम डिडौरी में मनोज कुमार द्वारा करीब 10 बीघा, कुलदीप शर्मा द्वारा करीब 16 बीघा, राहुल गौतम द्वारा करीब 12 बीघा, जयवीर सिंह द्वारा करीब 40 बीघा भूमि पर अवैध प्लाटिंग एवं निर्माण किया गया था। वाद दर्ज कर सभी को सुनवाई का अवसर दिया गया। दर्ज वाद में ध्वस्तीकरण आदेश के बाद टीम भेज कर उसे ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा ग्राम लाकड़ी फाजलपुर में डोरीलाल के करीब 20 बीघा, अभिषेक कुमार के करीब 15 बीघा भूमि पर कराए गए अवैध निर्माण और प्लॉटिंग को भी टीम ने ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा प्रवर्तन टीम ने खुशालपुर रोड पर राहुल गुप्ता द्वारा निर्मित 18 अवैध दुकानों को भी सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान एई केएम जगुड़ी, अवर अभियंता केके शुक्ला के अलावा सभी प्रवर्तन टीम के कर्मचारियों के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
वीसी ने लोगों से अपील की है कि वह बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए कोई भी निर्माण कार्य न करें। ऐसा पाए जाने पर प्राधिकरण द्वारा इसे सुसंगत धारा में कार्यवाही करते हुए कभी भी ध्वस्त किया जा सकता है।