मुरादाबाद।
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को निर्णायक मैच खेले गए। बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल डायमंड पब्लिक स्कूल व ग्रीन मीडोज स्कूल के बीच हुआ। इसमें ग्रीन मीडोज ने तीन अंक से विजय पाई और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मुकाबले में सेंट मीरा एकेडमी ने एसएस चिल्ड्रन एकेडमी कांठ रोड को चार अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।
फाइनल मैच सेंट मीरा एकेडमी व ग्रीन मीडोज के बीच हुआ। रोमांचक मैच में ग्रीन मीडोज ने दो अंकों से विजय प्राप्त कर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। बालक वर्ग में पहला सेमीफाइनल आरआरके व सेंट मीरा एकेडमी के बीच खेला गया। इसमें आरआरके स्कूल ने एक अंक से विजय प्राप्त की। दूसरा सेमीफाइनल ग्रीन मीडोज व एसएस चिल्ड्रन एकेडमी के बीच हुआ। इसमें ग्रीन मीडोज की टीम ने सात अंक से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में ग्रीन मीडोज ने आरआर की टीम को तीन अंक से पराजित किया। इस तरह दोनों वर्गों में ग्रीन मीडोज स्कूल चैंपियन रहा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सेंट मीरा स्कूल की प्रबंधिका अक्षरी प्रकाश ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर जिला खो-खो एसोसिएसन के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर प्रतिभागिता का मौका दिया जाएगा।