मुरादाबाद। ग्रेटर नोएडा फेयर में यूरोप, सऊदी अरब और आस्ट्रेलिया के अधिक बाॅयर आए। उन्होंने मुरादाबाद के फर्नीचर और होम डेकोर के उत्पादों को काफी पसंद किया।
हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि चार दिन विदेशी बायर की काफी भीड़ रही। सोमवार को समापन के दिन संख्या घट गई। फिर भी यूरोप, मिडिल ईस्ट, सऊदी अरब और आस्ट्रेलिया के बॉयर अधिक संख्या में आए। अब इंक्वायरी से पता चलेगा कि निर्यात के लिए कितना आर्डर मिला है।
उनके स्टाॅल पर चार दिनों में करीब 150 बाॅयर्स ने विजिट की है। तुलनात्मक रूप से यूएसए के बायर्स की संख्या कम रही। यूएसए के ग्राहकों के कम आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। इधर निर्यातक रजत अग्रवाल ने बताया कि यूरोप और आस्ट्रेलिया के बाॅयर अधिक संख्या में आए। निर्यातकों को इक्वायरी भी मिली है। निर्यातक विदेशी बायर्स के आने से काफी उत्साहित हैं। सभी लोगों ने ईपीसीएच के पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है। ब्यूरो