मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में एक महिला डेढ़ साल की बच्ची को अगवा कर ले गई। पुलिस ने इस मामले में गोपनीय तरीके से पड़ताल की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिये महिला तक पहुंच गई। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर बच्ची को बरामद कर लिया। पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।
कारखाने में मजदूरी पर ढलाई का काम करने वाले मोहम्मद रफी का परिवार जयंतीपुर मियां कॉलोनी में रहता है। उसके परिवार में पत्नी सायमा और चार बच्चे हैं। सबसे छोटी बेटी अलीमा डेढ़ साल की है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे वह कारखाने में काम कर रहा था। इसी दौरान पत्नी ने बेटी अलीमा को दरवाजे के पास बैठाया था। यहां से बच्ची खेलते हुए घर से बाहर निकल गई थी जबकि सायमा खाना बनाने लगी थी। कुछ देर के बाद सायमा बाहर आई तो बच्ची गायब थी।
उसने बच्ची की काफी तलाश की लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद पति-पत्नी थाने पहुंचे और पुलिस तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। बच्ची की तलाश में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें एक महिला बच्ची को लेकर जाती दिखाई दी। मंगलवार को पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और उससे बच्ची बरामद कर ली है। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि बच्ची परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। महिला से पूछताछ की जा रही है। वह बच्ची को किस मकसद से ले गई थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। महिला मझोला क्षेत्र की रहने वाली है।