Moradabad News: घर में सो रहे युवक की सिर कूचकर हत्या

Moradabad News: घर में सो रहे युवक की सिर कूचकर हत्या


Moradabad News:घर में सो रहे युवक की सिर कूचकर हत्या – Murder Of A Young Man Sleeping In The House By Hitting His Head – Moradabad News







































Murder of a young man sleeping in the house by hitting his head






मुरादाबाद। हरसैनपुर गांव स्थित घर में बुधवार की रात सो रहे युवक मनोज (35) की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। सुबह परिवार के लोगों को घटना के बारे में पता चल सका। युवक की पत्नी ने घटना का कारण जमीन का विवाद बताया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच करने में जुट गई है।

हरसैनपुर गांव निवासी मनोज (35) नियायतपुर इकरोटिया स्थित टोलप्लाॅजा के पास वाहनों पर फास्टैग लगाने का काम करता था। वह घर में अकेला रहता था। उसकी पत्नी सुमन अपने चार वर्षीय बेटे माधव के साथ रेलवे हरथला कालोनी मुरादाबाद रहती है। युवक के चाचा सत्यपाल ने बताया कि वह बुधवार रात नौ बजे टोल प्लाॅजा से आने के बाद खाना खाया और अपने घर पर सोने चला गया था। बृहस्पतिवार की सुबह 10 बजे तक जब चाय पीने के लिए भतीजा नहीं आया तो चाचा और भाई विनोद देखने घर में गए। वहां चारपाई पर मनोज मृत पड़ा था। उसके सिर में वजनी वस्तु से वार किया गया था। चाचा ने पुलिस को बताया कि मनोज की गांव के कुंवरपाल सिंह से जमीन विवाद को लेकर मुकदमा चल रहा हैं। इसी रंजिश में उसने हत्या की आशंका जताई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दीपक मलिक ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। कुछ देर बाद फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके से फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पत्नी सुमन की तहरीर पर पुलिस ने कुंवरपाल सिंह, उसके पुत्र गौरीश कुमार, धीरज कुमार और अरुण कुमार सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस शक के दायरे में आए दो लोगों के पूछताछ कर रही है।

एसएसपी ने लिया घटना का जायजा

एसएसपी हेमराज मीणा और एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया,सीओ महेश चंद्र गौतम ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। घटना की जानकारी लेने के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष को घटना के संबंध में आवश्यक टिप्स दिए। इस मामले में आवश्यक जानकारी लेने के लिए एसओजी को भी एसएसपी ने लगाया है।

















<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>


© 2022-23 Amar Ujala Limited















Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *