मुरादाबाद। मंडलायुक्त ने समीक्षा के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों की जमकर क्लास लगाई। स्पष्ट कहा कि अधिकारी फिल्ड में जाकर जनता की पीड़ा कम करें। जनता को काम चाहिए, फोटो नहीं। आवश्यकता पड़ने पर चकबंदी अधिकारी और एसडीएम अपने क्षेत्र में कोर्ट लगाकर मुकदमों की सुनवाई करें।
मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने सभागार में समीक्षा के दौरान कहा कि प्रत्येक जिले के डीएम तहसीलों का निरीक्षण करें। डीएम, एसडीएम और सीडीओ अभियान चलाकर अतिक्रमण की गई भूमि का सही से पता लगाएं। सड़कों पर अतिक्रमण के मामले में किसी को बख्शा नहीं जाएगा। चकबंदी के मुकदमों का अधिकारी समय से निस्तारण करें। वाहन कर माल और यात्री कर में बिजनौर की स्थिति खराब पाई गई। मंडलायुक्त ने आरटीओ और पुलिस प्रवर्तन की कार्रवाई पर ध्यान दे। ओवरलोड वाहनों और अनाधिकृत वाहनों का संचालन नहीं होना चाहिए।
बिना रिफलेक्टर कोई ट्रैक्टर-ट्राली नहीं चलेगी। खनन अधिकारी निश्चित करेंगे कि नदियों से किसी भी तरह का अवैध खनन न हों। उन्होंने अमरोहा और संभल के खनन अधिकारियों को अवैध खनन को लेकर चेतावनी दी। समीक्षा में रामपुर जिले के आबकारी अधिकारी की कर वसूली असंतोषजनक पाई गई। बैठक में मुरादाबाद के डीएम मानवेन्द्र सिंह, अमरोहा के डीएम राजेश कुमार त्यागी, संभल के डीएम मनीष बंसल, बिजनौर के डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, अपर आयुक्त प्रशासन प्रथम ब्रजेश सिंह और गजेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बिजली विभाग की कार्रवाई बर्दाश्त से बाहर
मंडलायुक्त ने बिजली अधिकारियों को बताया कि मुख्यमंत्री ने किसानों के ट्यूबवेल की बिजली के मामले में वसूली नहीं करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में कोई संविदाकर्मी भी वसूली करता हुआ पाया गया तो डीएम उनको जेल भेजेंगे। विद्युत अधिकारी एफआईआर की जगह वसूली पर ज्यादा ध्यान दें। पांच माह में 12 हजार एफआईआर बर्दाश्त के बाहर है।
भू-माफिया के खिलाफ करें कार्रवाई
मंडलायुक्त ने कहा कि भू-माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर अधिकारी कार्रवाई करें। अभी तक भू माफिया की सूची नहीं बनाई गई है। आईजीआरएस के संबंध में सभी अधिकारी निर्धारित समय के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। मंडलायुक्त ने सभी सीडीओ को चेताया कि जल जीवन मिशन के तहत सड़कें काटी जा रही हैं। ठेकेदार उसकी मरम्मत नहीं करा रहे हैं। इस मामले में कार्य नहीं करने पर ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
डेंगू के खिलाफ अभियान चलाएं, पानी जमा न हो
मंडलायुक्त ने कहा कि सीएमओ डेंगू के विरुद्ध अभियान चलाएं, पानी कहीं न जमा नहीं होना चाहिए। दवाओं की उपलब्धता के लिए सभी डीएम एवं सीडीओ सत्यापन कराएं। टीकाकरण की स्थिति खराब होने पर सभी सीडीओ को लगातार सत्यापन पर जोर देने की सलाह दी गई। उद्यान विभाग के अधिकारी बागों की मैपिंग अच्छे से कराएं। पेड़ों को कटने न दें। श्रमिक पंजीयन में संभल एवं बिजनौर की स्थिति ठीक नहीं पाई गई।
ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय जरूरी
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी सीडीओ ग्राम पंचायतों में पुस्तकालयों के लक्ष्य को पूरा करें। प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र, छात्राओं की लेखन क्षमता, पाठन क्षमता, गुणा भाग (गणित) की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए रुपरेखा तैयार करें। गन्ना अधिकारी गन्ना मूल्य का भुगतान तय समय से सुनिश्चित कराएं।