मुरादाबाद। मूंढापांडे थाने के गांव वीरपुर वरियार में दुकान से सामान उधार न मिलने और पुरानी उधारी मांगने पर तीन दंबंगों ने दुकानदार आसिक अली की कनपटी पर तमंचा सटा दिया। उसे धमकाया और हवाई फायरिंग की। पुलिस ने आरोपी इकबाल, विशाल और आसिफ के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
तीनों आरोपी दुकान से सामान उधार ले जाते थे। रविवार दोपहर भी तीनों आरोपी आसिक की दुकान पर पहुंचे और नमकीन आदि खाने पीने का सामान पैक करा लिया। दुकानदार ने जब इनसे पिछले और इस सामान के पैसे मांगे तो आरोपी इकबाल ने तमंचा निकालकर हवाई फायर कर दिया। इसके बाद तमंचा कनपटी पर सटाते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कुछ अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है। तीनों आरोपी गांव वीरपुर वरियार उर्फ खरग निवासी बताए जा रहे हैं। गोली चलाने के बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से गोली का खाली खोखा भी मिला है।