मुरादाबाद।
कोतवाली थाना क्षेत्र के ठठेरा मोहल्ला में पीतल का कारखाना चलाने वाले 65 वर्षीय शब्बीर अहमद की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी भांजे सलमान उर्फ शानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।
ठठेरा मोहल्ला निवासी शब्बीर अहमद पीतल की चम्मच बनाने का कारखाना चलाते थे। मकान की ऊपरी मंजिल पर शब्बीर का परिवार रहता है जबकि उसी मकान में भूतल पर कारखाना है। इसी मकान में आरोपी भांजा सलमान अपने पांच भाइयों और मां के साथ रहता है। मकान को लेकर दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे शब्बीर कारखाने में कुछ सामान रखने आए थे। इसी दौरान सलमान उर्फ शानू आ गया। उसने मामा से नीचे वाले हिस्से में बनी बैठक उसे देने की मांग की। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी।
आरोप है कि सलमान ने चाकू से मामा के पेट में ताबड़तोड़ वार कर दिए थे। जिसमें शब्बीर की मौत हो गई थी। पुलिस ने शब्बीर के बेटे शावेज की तहरीर पर आरोपी सलमान उर्फ शानू के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि मंगलवार सुबह आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर चाकू भी बरामद कर लिया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने हत्या करने के लिए कुछ दिन पहले ही चाकू खरीदा था। वह बैठक को खाली कराने के लिए कह रहा था लेकिन मामा बैठक खाली नहीं कर रहे थे। इसी रंजिश में उसने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी। सीओ कोतवाली ने देश दीपक सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।