मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोई भूड़ गांव में बृहस्पतिवार सुबह चार्जिंग के दौरान ई रिक्शा की बैटरी फट गई। जिससे महिला और उसके पांच बच्चे झुलस गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घर में आग लगने से सामान भी जल गया।
मझोला थाना क्षेत्र के सिकरोई भूड़ निवासी शमीम ई-रिक्शा चलाता है। परिवार में पत्नी रूबी और छह बच्चे हैं। शनिवार सुबह करीब छह बजे शमीम ने ई रिक्शा से बैटरी उतार कर घर में चार्जिंग पर लगा दी थी। इसी दौरान बैटरी फट गई। जिससे घर में आग लग गई। उस वक्त घर में शमीम की पत्नी और बच्चे सो रहे थे। तेज धमाके की आवाज सुनकर शमीम के भाई नसीम व उसकी पत्नी शायबा समेत अन्य लोग आ गए। बैटरी फटने के कारण घर में लगी आग से शमीम की पत्नी रूबी (29), उसका बेटा जुबैर (10), जावेद (7) और तीन बेटियां सनाया (5), साईना (3) और 15 दिन की बच्ची झुलस गए। एम्बुलेंस की मदद से रूबी और उसके बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। शमीम ने बताया कि आग लगने से उसके घर का सामान भी जल गया है।