मुरादाबाद।
डीएम ने जिले के चार और ब्लॉकों के कार्यालयों को आईएसओ प्रमाणपत्र जारी कर दिया। अब आईएसओ प्रमाण पत्र हासिल करने वाले ब्लाॅकों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के बाद बृहस्पतिवार को विकासखंड ठाकुरद्वारा,भगतपुर टांडा, डिलारी और बिलारी के कार्यालयों को आईएसओ प्रमाण पत्र जारी किया। इस दौरान चारों विकास खंड अधिकारियों को डीएम ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। इसके पहले डीएम ने मुरादाबाद, छजलैट, कुंदरकी, मूंढापांडे विकास खंड कार्यालय को आईएसओ प्रमाण पत्र दिए थे। आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए कई मानक निर्धारित किए गए हैं। इनमें हेल्प डेस्क की स्थापना, पार्किंग की व्यवस्था, आगंतुकों को बैठने के लिए शेड की व्यवस्था,पीने के स्वच्छ पानी की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी,अग्निशमन का मानक पूरा करना,कार्यालय के गेट पर अधिकारी का नाम लिखा होना, हर पलट पर बाबू की नेम प्लेट लगा होना, कार्यालय की पत्रावलियों को व्यवस्थित करने की व्यवस्था करना, कार्यालय के बाहर जानकारी के लिए नक्शा लगवाना, साफ सफाई की उचित व्यवस्था होना शामिल है। बैठक में सीडीओ सुमित यादव, परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।