Moradabad News: छह नगर पालिका और नगर पंचायतों के बजट पास

Moradabad News: छह नगर पालिका और नगर  पंचायतों के बजट पास


मुरादाबाद। डीएम ने जिले की छह नगर पालिका और पंचायतों के करोड़ों रुपये के बजट को पास कर दिया। इस बजट से कचरा प्रबंधन, निर्माण कार्य एवं जल आधारित कार्य नगर निकायों में कराए जाएंगे। अन्य चार नगर निकायों ने कार्यों के लिए प्रस्ताव पेश नहीं किया।

डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में विकास और निर्माण कार्यों को कराने के लिए बैठक बुलाई। इनमें नगर पालिका परिषद बिलारी के अधिशासी अधिकारी ने 84 लाख और 55 लाख का प्रस्ताव पेश किया। इसी प्रकार नगर पंचायत भोजपुर धर्मपुर ने एक करोड़ 13 लाख 67 हजार रुपये, नगर पंचायत उमरी कलां से 43 लाख, नगर पंचायत पाकबड़ा ने एक करोड़ 33 लाख, नगर पंचायत अगवानपुर ने 88 लाख 70 हजार रुपये, नगर पंचायत महमूदपुर माफी ने 79 लाख रुपये का प्रस्ताव डीएम के समक्ष पेश किया। डीएम सभी प्रस्तावों को पास कर दिया।

इसी प्रकार 15वें राज्य वित्त आयोग के तहत नगर पालिका परिषद बिलारी का 11 लाख, नगर पंचायत भोजपुर के लिए एक करोड़ 73 लाख, नगर पंचायत उमरी कला के लिए 45 लाख, नगर पंचायत पाकबड़ा के लिए एक करोड़ 40 लाख, अगवानपुर के लिए 3.26 करोड़ और महमूदपुर माफी के लिए 1.09 करोड़ के प्रस्ताव पास किए गए। डीएम ने कहा कि जैम पोर्टल के माध्यम से इंटरलाकिंग सीसी रोड के कार्य में क्रय विक्रय की जानकारी दी जाएगी। सभी अधिशासी अधिकारी कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन अपने-अपने नगर निकाय क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं पेयजल व्यवस्था नजर रखेंगे।

नियमित तौर पर किसी भी धार्मिक स्थल की साफ-सफाई की जाएगी। पीएम आवास योजना के तहत अनियमितताओं पर सतर्कतापूर्वक निगाह रखेंगे। पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों की पात्रता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं की कार्यप्रणाली की भी निगरानी रखेंगे। इस बीच डीएम ने एमआरएफ केंद्रों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बजट की सीमा का ध्यान रखते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराना होगा। बैठक में एडीएम प्रशासन गुलाब चंद, एडीएम सिटी ज्योति सिंह के अलावा सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी, पीडब्ल्यूडी के अभियंता मौजूद थे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *