कुंदरकी (मुरादाबाद)।
नगर के अलबरु हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूल वैन से कुचल कर घायल हुई नर्सरी की छात्रा आयजा ( 04) की हालत अभी भी गंभीर बनीं हुई है। तीन दिन के बाद भी बच्ची के सिर में आई गंभीर चोट से उभर नहीं पा रही है। मंगलवार को मुरादाबाद के निजी अस्पताल से बच्ची को दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया गया।
कुंदरकी के मोहल्ला कायस्थान निवासी अजीम अंसारी की चार वर्षीय बेटी आयजा नगर के अलबरु हायर सेकेंडरी स्कूल में नर्सरी की छात्रा है। शनिवार को छात्रा स्कूल गई थी। वैन ने उसे स्कूल में कुचल दिया था। यह हादसा स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जब सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ तो लोगों को घटना का पता चल सका। वीडियो में बच्ची स्कूल में क्लास की ओर से आती दिखाई दे रही है जबकि चालक अपनी गाड़ी को लेकर लेकर स्कूल से बाहर निकल रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ है। जिसमें वैन का पहिया बच्ची के शरीर पर उतरा गया। जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी। परिजनों ने बताया कि दिल्ली के अस्पताल में आयजा को भर्ती करने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वहीं तबीयत को लेकर आयजा के परिजन गम से बेहाल हैं। उसकी सेहत के लिए दुआ की जा रही है।
उधर पीड़ित परिवार ने पुलिस को कार्रवाई के लिए कोई तहरीर नहीं दी बल्कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अलावा घटना क्रम की जानकारी जुटाई है। थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार का कहना है कि पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उधर डीएम मानवेंद्र सिंह ने छात्रा के साथ हुई घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने एडीएम प्रशासन और डीआईओएस को जांच सौंपी है। जिसके बाद बीएसए कार्यालय से भी जांच की गई है।