मुरादाबाद। संदिग्ध हालात में मुगलपुरा क्षेत्र की एक छात्रा की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि छात्रा को झांसे में लेकर उसके प्रेमी ने संदिग्ध हालात में वीडियो बनाया था। विवाद होने पर उसने छात्रा को कोल्डड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया था। इसी कारण उसकी मौत हो गई है। मुगलपुरा पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर घटना के कारणों की छानबीन कर रही है।
मुगलपुरा क्षेत्र की रहने वाली युवती स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। इसके साथ ही वह नर्सिंग का कोर्स भी पूरा कर रही थी। परिवार में माता-पिता के साथ ही चार भाई-बहन हैं। आरोप है कि बीते 20 जुलाई को किशोरी कालेज गई थी। वहां पर दाखिला कराने के बाद वह ममेरी बहन के साथ वापस लौट रही थी। इसी दौरान मुगलपुरा के बरबलान निवासी अमान रास्ते में उसे मिल गया। दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों ने आपस में बातचीत की। इसके बाद अमान उसे बुध बाजार स्थित रेस्त्रां में चलने के लिए दबाव बनाने लगा। किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। रेस्त्रां में जाने पर प्रेमी ने किशोरी की कोल्डड्रिंक में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद बेहोशी की हालत में घर के पास छोड़कर चला गया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत कुछ ठीक होने पर परिजन उसे घर ले आए।
कुछ ही देर में हालत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दिनों तक चले इलाज के बाद शनिवार दोपहर किशोरी की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक लगातार छात्रा को प्रताड़ित कर रहा था। अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। किशोरी ने युवक के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती थी। इसीलिए उसने झांसे में लेकर कोल्डड्रिंक्स में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया।
थानाध्यक्ष का अमित कुमार का कहना है कि पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच कर रही है। दुष्कर्म का मामला अभी प्रकाश में नहीं आया है। क्षेत्राधिकारी कोतवाली देश दीपक सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हैं। विसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।