मुरादाबाद। छोटे भाई लविश (10) को बचाने के प्रयास में बड़े भाई देव (14) ने भी अपनी जान गंवा दी। दो बेटों की मौत की खबर सुनकर माता-पिता बेसुध हो गए।
कटघर के मछरिया गांव निवासी पवन के कुमार के बेटे देव और लविश सोमवार को स्कूल गए थे। दोपहर में स्कूल से लौटने के बाद दोनों भाइयों ने एक अन्य भाई व बहन के साथ खाना खाया। कुछ देर खेलने के बाद देव और लविश ने मां से कहा कि वह अपने खेत पर चरई की रखवाली करने जा रहे हैं। दोनों भाई खेत पर जा रहे थे तभी रास्ते में गांव के कुछ बच्चे गांगन नदी में नहा रहे थे।
बच्चों को नहाता देखकर देव और लविश भी नहाने के लिए गांगन नदी में उतर गए। परिजनों ने बताया कि नहाते हुए लविश गहरे पानी चला गया तो मदद के लिए बड़े भाई देव का आवाज देने लगा। छोटे भाई की चीखें सुन देव उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा। पहले उसने अपना हाथ बढ़ाया, लेकिन जब लविश हाथ नहीं पकड़ सका तो देव उसे बचाने के लिए खुद आगे बढ़ गया। गहराई अधिक होने के कारण देव भी तैर नहीं सका और दोनों भाई डूब गए। अन्य बच्चों के शोर मचाने पर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और दोनों भाइयों को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। करीब एक घंटे बाद दोनों भाइयों के शव मिले।
दो बेटों की मौत से टूट गए मां-बाप
प्रीति और पवन के चार बच्चों में सबसे बड़ा देव और फिर लविश था। उसके बाद एक बेटा रितिक और बेटी रागिनी है। दोनों बेटों की मौत से मां-बाप टूट गए। बेटों के शव देखकर मां प्रीति बार-बार बेहोश हो रही थीं। परिवार की अन्य महिलाएं उन्हें संभाल रही थीं। वहीं बड़े भाइयों की मौत से छोटे भाई-बहन भी बेहाल हो रहे थे।