मुरादाबाद। जननायक, जनसाधारण एक्सप्रेस समेत मुरादाबाद से गुजरने वाली चार जोड़ी ट्रेनें 15 सितंबर तक अलग-अलग तारीख में रद्द रहेंगी। जबकि तीन जोड़ी ट्रेनों का रास्ता बदला गया है। इस कारण मंडल के करीब सात हजार यात्रियों का सफर प्रभावित होगा। पहले ही गोरखपुर व वाराणसी कैंट स्टेशनों पर यार्ड रिमॉडलिंग के चलते कई ट्रेनें निरस्त हैं।
अब रेलवे की इस घोषणा ने यात्रियों की परेशानी दो गुनी कर दी है। डिब्रूगढ़-अमृतसर-डिब्रूगढ़ जननायक एक्सप्रेस 12 से 15 सितंबर तक निरस्त रहेगी। सहरसा से आनंद विहार के बीच चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस 13 सितंबर को, आनंद विहार से सहरसा के बीच चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस 14 सितंबर को रद्द रहेगी। गुवाहटी से जम्मू तवी के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 13 सितंबर को, जम्मूतवी से गुवाहटी के बीच चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 15 सितंबर को रद्द रहेगी। दरभंगा से अजमेर के लिए चलने वाली स्पेशल फेयर एक्सप्रेस 13 सितंबर को, अजमेर से दरभंगा के बीच चलने वाली स्पेशल फेयर एक्सप्रेस 14 सितंबर को रद्द रहेगी।
मुजफ्फरपुर-आनंदविहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति एक्सप्रेस 13 से 15 सितंबर तक मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज होकर चलेगी। रक्सौल-आनंदविहार-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस 13 से 15 सितंबर तक रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-छपरा-थावे-कप्तानगंज होकर चलेगी। आनंदविहार-मुजफ्फरपुर-आनंदविहार गरीबरथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा-सिवान-गोरखपुर होकर चलेगी। इसके अलावा बनमंखी-आनंदविहार चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस मंगलवार व रविवार को बेतिया-भैरोगंज के बीच 90 मिनट रोकी जाएगी। डिब्रूगढ़-जलंधर सिटी अंत्योदय एक्सप्रेस 16 सितंबर सगौली-भैरोगंज रेलखंड में दो घंटे रोककर चलाई जाएगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने दी है।