अगवानपुर। मूसलाधार बारिश से कस्बे में जलभराव हो गया। कांवड़ मार्ग पर एंबुलेंस पानी में फंस गई। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी भरने से ओपीडी न की बराबर हुई। पूरा दिन कस्बे के लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ी।
अगवानपुर में हर वर्ष नालों की साफ सफाई का दावा किया जाता है। रविवार को हुई मूसलाधार बारिश ने उन दावों की पोल खोल दी। कांवड़ मार्ग के चोक नालों की वजह से पानी से उफन गए। इससे कांवड़ मार्ग पानी में डूब गया। इसी मार्ग पर एक निजी स्कूल में पानी भर गया। मरीज को लेकर गुजर रहीं एक सरकारी एंबुलेंस के अलावा और भी कई वाहन जलभराव में फंस गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जलभराव की वजह से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में केवल 15 मरीज पहुंचे।