मूंढापांडे। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने अमरोहा के जोया में जहर खा लिया। निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर मूंढापांडे थाने पहुंच गए और उन्होंने एक महिला पर कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप था कि महिला के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने जान दी है।
मूंढापांडे के चककोहन कॉ निवासी शिवम (19) अमरोहा के जोया में एक डेयरी में काम करता था। बृहस्पतिवार को उसने जहर खा लिया था। जिससे उसकी हालत बिगड़ती देख साथी ने उसके परिवार को सूचना दे दी। परिजन वहां पहुंचे और उसे लेकर मुरादाबाद आ गए और साईं अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां उपचार के दौरान शुक्रवार दोपहर उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव घर जाते समय परिजनों एंबुलेंस मूंढापांडे थाने के पास रुकवा दी और हंगामा किया।
पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया और तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई करने पर आश्वासन दिया। मृतक युवक के पिता छत्रपाल ने दी तहरीर में आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। उसके मोबाइल फोन पर अश्लील कमेंट्स और अश्लील फोटो भेज रही थी। महिला ब्लैकमेल करने की धमकी देकर रुपये ऐंठ चुकी थी। उन्होंने उसके पति से शिकायत की लेकिन वह नहीं मान रही थी। पत्नी और उसका पति रुपयों की मांग कर रहे थे। रकम नहीं देने पर जेल भिजवाने की धमकी दी थी। इससे वह बहुत परेशान रहता था। एस ओ दीपक मलिक ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से तहरीर मिली है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।