अगवानपुर। कस्बे में शिकायतकर्ता को साथ लेकर निजी क्लीनिक की जांच करने गए डिप्टी सीएमओ के सामने ही क्लीनिक कर्मचारी और शिकायतकर्ता भिड़ गए। क्लीनिक के भीतर जमकर लात घूंसे चले। अफरातफरी के माहौल में डिप्टी सीएमओ खुद को बचाकर पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस ने क्लीनिक के कर्मचारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बा अगवानपुर के मोहल्ला कुरैशियान में डॉ. हिबा परवीन का लाइफ केयर क्लीनिक है। डॉ. हिबा के जेठ और क्लीनिक का काम देखने वाले बब्बू हुसैन ने बताया कि पीर का बाजार में उनकी छोटी बहन रहती है। दिसंबर 2022 में बहन के देवर इकराम की कैंसर से मौत हो गई थी। इकराम के ससुर रईस अहमद निवासी अमरोहा के नौगांवा सादात थाना के गांव लकलेट ने बब्बू पर दामाद का इलाज करने का आरोप लगाया था। रईस अहमद ने सीएमओ कार्यालय मुरादाबाद में प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि बब्बू अपंजीकृत डॉक्टर है। इसके बावजूद उसने कैंसर से पीड़ित इकराम का इलाज किया। उसके इलाज के दौरान इकराम की मौत हो गई थी।
बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएमओ डॉ. संजीव बेलवाल इस मामले की जांच के लिए अगवानपुर स्थित लाइफ केयर क्लीनिक पहुंचे। उनके साथ टीम के सदस्यों के अलावा शिकायतकर्ता रईस अहमद और उसके गांव का निसार भी था। डिप्टी सीएमओ ने बब्बू व रईस अहमद को एक कमरे में बैठा लिया।उन्होंने बब्बू को पुराने क्लीनिक की कुछ तस्वीरे दिखाई। उन्होंने बब्बू से शिकायतकर्ता रईस के सामने ही सवाल जवाब किए। डिप्टी सीएमओ के सामने ही दोनों में नोकझोंक शुरू हो गई। दोनों में गली गालोच से बात मारपीट तक पहुंच गई।
क्लीनिक के भीतर ही दोनों में पक्षों में लात घूंसे चलने लगे। मरीज क्लीनिक से बाहर निकल गए। वहीं होमगार्ड और टीम के लोगों ने डिप्टी सीएमओ को बड़ी मुश्किल से बाहर निकला। डिप्टी सीएमओ पुलिस चौकी पहुंचे। इसके बाद पुलिस कर्मी घटना स्थल पर पहुंच गए। पुलिस कर्मी दोनों पक्षों को थाने ले गए। चौकी इंचार्ज मृदुल कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां आने की उनको कोई सूचना नहीं दी थी। पीड़ित का मेडिकल कराकर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।