मुरादाबाद। जिला अस्पताल में एक बेड पर दो मरीज भर्ती करने की समस्या से जल्द राहत मिलने वाली है। एमसीएच विंग में 40 बेड तैयार किए गए हैं। इनमें बुखार व डेंगू के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। फिलहाल इसका ट्रायल भी शुरू कर दिया गया है।
दो दिन पहले जिला अस्पताल में डेंगू के 21 मरीज भर्ती हो गए थे। बुखार के मरीजों की संख्या 50 से ज्यादा थी। इसके अलावा अन्य बीमारियों के मरीज थे। सभी बेड फुल हो चुके थे। रात में बिलारी में एक्सीडेंट होने पर 25 मरीजों के जिला अस्पताल आने की सूचना मिली तो परेशानी खड़ी हो गई। इसके बाद कुछ मरीजों को सीएचसी स्तर पर इलाज मुहैया कराया गया। बाकी 12 मरीज जिला अस्पताल भेजे गए।
ऐसी स्थिति से निपटने के लिए सीएमएस डॉ. संगीता गुप्ता ने सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह से समन्वय कर एमसीएच विंग में बेड तैयार कराए हैं। सीएमओ ने वहां अपने अधीनस्थ डॉक्टरों को नियुक्त कर दिया है। मरीजों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था जिला अस्पताल से की जा रही है।
एक-दो दिन में इसका संचालन पूरी तरह शुरू कर दिया जाएगा। सीएमएस डॉ. संगीता गुप्ता ने बताया कि कभी कभी ज्यादा मरीज भर्ती हो जाने के कारण बेड की समस्या हो जाती है। इस स्थिति से निपटने के लिए एमसीएच विंग में 40 बेड तैयार किए गए हैं।