मुरादाबाद। जिला अस्पताल में लोगों को सीटी स्कैन कराने के लिए 500 रुपये शुल्क देना पड़ता है। बहुत जल्द यह सुविधा लोगों के लिए मुफ्त उपलब्ध हो सकती है। इतना ही नहीं फिलहाल सिर्फ सिर का सीटी स्कैन होता है। पूरे शरीर की स्कैनिंग की सुविधा भी मिल सकती है। इसके लिए सीएमएस डॉ. संगीता गुप्ता ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा है।
जिला अस्पताल में लोगों को सीटी स्कैन की मुफ्त सुविधा के लिए इसे पीपीपी मोड पर संचालित करना पड़ेगा। फिलहाल यह कार्य सरकार की ओर से किया जा रहा है। जबकि रामपुर में पीपीपी मोड पर होने क कारण लोगों को मुफ्त सुविधा मिल पाती है। कई लोग सीटी स्कैन कराने के लिए रामपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचते हैं।
लोगों को वहां न जाना पड़े इसलिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है। सीएमएस ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. पार्थ सारथी सेन शर्मा के दौरे के समय नशा मुक्ति केंद्र पर भी चर्चा हुई थी। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। जल्द ही जिले में सरकारी नशा मुक्ति केंद्र बनेगा। जिला अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए नई फेको मशीन भी लगाई जाएगी। पुरानी मशीन खराब स्थिति में है और उसे रिपेयर भी नहीं कराया जा सकता। वहीं एमआरआई सुविधा शुरू होने में अभी देर लगेगी।