मुरादाबाद। एसएसपी हेमराज मीना ने कानून व्यवस्था को मद्देनजर मुगलपुरा, भगतपुर, छजलैट और कुंदरकी के थाना प्रभारियों को ओहदा विहीन कर दिया। इसी प्रकार जिले के नौ थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किया गया। इसी क्रम में 11 निरीक्षक और चार दरोगाओं के भी तबादले हुए हैं। एसएसपी ने सोमवार की रात थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया। काफी दिनों से रिक्त चल रहे मझोला थाने की जिम्मेदारी कांठ के प्रभारी निरीक्षक संजय पांचाल को दी गई। मझोला के कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहित चौधरी को भगतपुर थाने का प्रभारी बनाया गया है। बीमार चल रहे मझोला के थाना प्रभारी रहे विप्लव शर्मा को अपराध शाखा में भेजा गया है। नागफनी थाना प्रभारी तेजवीर सिंह को कटघर थाना प्रभारी,भगतपुर की नेफा चौकी प्रभारी सतेंद्र शर्मा को छजलैट थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
पुलिस लाइंस में तैनात शैलेंद्र कुमार को कुंदरकी थाना प्रभारी,पुलिस लाइन के निरीक्षक सतेंद्र सिंह को मैनाठेर थाना प्रभारी,असालतपुरा चौकी प्रभारी चमन सिंह को नागफनी थाना प्रभारी,मैनाठेर के थाना प्रभारी मनोज कुमार को मुगलपुरा थाना प्रभारी, पुलिस लाइन में तैनात योगेंद्र कुमार को कांठ थाना प्रभारी,छजलैट थाना प्रभारी आशीष कुमार को वापस एसएसपी के पीआरओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही भगतपुर में तैनात निरीक्षक संजय प्रताप सिंह को प्रभारी रिट सेल,मुगलपुरा थाना प्रभारी अमित तोमर को बिलारी थाने का वरिष्ठ उप निरीक्षक,निरीक्षक अमित कुमार को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी,कुंदरकी थाना प्रभारी सुनील कुमार को प्रभारी सीसीटीएनएस के पद पर तैनात किया गया है।