Moradabad News: जिले में नया मुरादाबाद समेत छह नए थाने बनेंगे

Moradabad News: जिले में नया मुरादाबाद समेत छह नए थाने बनेंगे


मुरादाबाद। विकास की ओर तेजी से बढ़ रहे नया मुरादाबाद में सुरक्षा के लिहाज से नया थाना बनाया जाएगा। इसके अलावा जनपद में पांच चौकियों को थाने का दर्जा देने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। नए थाने बनने से जहां अपराध पर अंकुश लगेगा तो वहीं लोगों को पुलिस की मदद के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसके अलावा जिले में दो नए सर्किल बनाए जाएंगे।

कांठ, ठाकुरद्वारा, सिविल लाइंस, मझोला, बिलारी थाने क्षेत्रफल और आबादी के हिसाब से दूसरे थानों की तुलना में बड़े हैं। दूरदराज में घटना, दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस के न पहुंचने पर कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका बनी रहती है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं कि थाना प्रभारी के पहुंचने में देरी होने पर हंगामा और प्रदर्शन तक हुए। जिन्हें बाद में कंट्रोल करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा अपराध कंट्रोल करने और अपराधियों पर अंकुश लगाने में भी पुलिस कभी कभी विफल सी नजर आती है। जिसे देखते हुए अफसरों ने इन थानों की बड़ी चौकी और संवेदनशील क्षेत्र में नए थाने बनाने पर चर्चा की। जिसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया।

सिविल लाइंस की अगवानपुर पुलिस चौकी, मझोला थाने की नया मुरादाबाद पुलिस चौकी, मझोला की जयंतीपुर पुलिस चौकी, कांठ की उमरी चौकी और ठाकुरद्वारा की सुरजन नगर पुलिस चौकी को थाना बनाया जाएगा। इसके अलावा बिलारी में अमरपुर पुलिस चौकी को थाना बनाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा बिलारी से जरगांव पुलिस चौकी को सोनकपुर थाने में शामिल किया जाएगा।

इसके अलावा ठाकुरद्वारा सर्किल में आने वाले चार थानों से भगतपुर और डिलारी को निकालकर अलग सर्किल बनाया जाएगा। इसी तरह बिलारी सर्किल से सोनकपुर और मैनाठेर थाने के लिए नया सर्किल बनाने की योजना है। ठाकुरद्वारा और बिलारी सर्किल में वर्तमान में चार- चार थाने हैं। दोनों ही सर्किल दूसरे जनपदों की सीमा से सटे हैं। इसके अलावा ठाकुरद्वारा सर्किल तो उत्तराखंड की सीमा से भी सटा हुआ है। जिस कारण उत्तराखंड से यूपी की ओर आने वाले खनिज लदे वाहनों को प्रवेश करने से रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहती है। जिसे लेकर कई बार हंगामे और घटनाएं तक हो चुकी हैं। एक सीओ चार थानों पर बेहतर निगरानी भी नहीं कर पाते हैं।

चार थानों पर दो सीओ होंगे तो निगरानी भी बेहतर होगी और क्षेत्र की जनता को सीओ तक अपनी बात पहुंचाने के लिए लंबी दूरी भी तय नहीं करनी पड़ी। हेमराज मीना ने बताया कि छह थानाें और दो सर्किल का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *