रामपुर।
बृहस्पतिवार सुबह मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग पर खनन के डंपर की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।
मोहल्ला राहुपुरा निवासी अब्दुल रहमान (60) मोहल्ला मोती नगर स्थित आटा मिल में चौकीदार थे। बृहस्पतिवार सुबह वह साइकिल से मुख्य मार्ग पर आ रहे थे। इस बीच दढ़ियाल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अवैध खनन के डंपर ने साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद रहमान सड़क पर गिर गया और डंपर के टायर की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि मार्ग पर अवैध खनन वाले वाहन बिना रोक टोक के मार्ग पर दौड़ रहे है, जिनकी वजह से अक्सर हादसे हो जाते है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम खुलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अवैध खनन के वाहनों से लगातार हो रही मौतों से लोगों में आक्रोश
बीते एक माह में अवैध खनन के वाहनों से दो लोगों की मौत तथा बालक के गंभीर रूप से घायल होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश पनप रहा है। लगातार हादसों के बाद भी निरंकुश अवैध खनन के वाहन चालक नगर के भीड़ भरे रोड पर भी पर लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाते हुए लोगों को रौंद कर आग निकल जाते है और पीछे मारने वालों का परिवार अपना सीना पीटता हुआ रह जाता है। स्थानीय प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, लेकिन वो भी नाकाफी साबित हो रही है। स्थानीय लोगों और विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी से नगर में स्पीड ब्रेकर लगाने तथा दिन के समय में भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगाने की मांग की है।