मुरादाबाद। बाल विवाह टास्क फोर्स ने जनपद में तीन बाल विवाह रुकवाए हैं। परिवारों ने लिखित में दिया है कि अब वह लड़कियों के बालिग होने पर ही इनका विवाह कराएंगे। टीम ने इन परिवारों को चेतावनी दी है कि नाबालिगों की शादी कराने की कोशिश की तो इस बार केस दर्ज किया जाएगा।
कांठ के गांव में 19 जून को सोलह वर्षीय किशोरी की शादी 35 साल के युवक के साथ की जा रही थी। इस मामले की सूचना मिलने पर बाल विवाह टास्क फोर्स पहुंच गई। टीम ने दोनों परिवारों के बयान दर्ज किए। इसके बाद परिवार के लोग मान गए कि वह बालिग होने पर ही शादी करेंगे। इसके अलावा ठाकुरद्वारा के करना वाला मजरा में 20 जून को साढ़े चौदह साल की लड़की की शादी कराई जा रही थी। सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची तो शादी समारोह में भगदड़ मच गई थी। टीम ने बाल विवाह रुकवा दिया था। इसी तरह कुंदकरी के गांव कादलपुर मस्ती में 22 जून को बाल विवाह की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी। टीम ने यहां पहुंच कर बाल विवाह रुकवा दिया था।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अमित कौशल ने बताया कि बाल विवाह टास्क फोर्स में एएचटीयू सीडब्ल्यूसी, डीसीपीयू, चाइल्ड लाइन की टीम शामिल रही हैं। उन्होंने बताया कि तीन जगह बाल विवाह रुकवाए गए हैं। परिवारों को चेतावनी दी गई कि नाबालिगों का विवाह कराएंगे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।