Moradabad News: टेनिस बॉल क्रिकेट में एसबीएस बिलारी बना विजेता

Moradabad News: टेनिस बॉल क्रिकेट में एसबीएस बिलारी बना विजेता


मुरादाबाद।

तीन दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन शनिवार को हो गया। फाइनल मुकाबले में एसबीएस बिलारी ने द आर्यंस जोया को हराकर ट्रॉफी जीती। मुख्य अतिथि जिला जज शिवानंद सिंह व विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने विजेता व उपविजेता टीमों को सम्मानित किया।

पहले सेमीफाइनल में एसबीएस बिलारी ने बीए एकेडमी को 10 रन से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में द आर्यंस जोया ने पीएमएस एकेडमी को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल व द आर्यंस जोया के बीच हुआ। इसमें टॉस जीतकर द आर्यंस ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। एसबीएस ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 78 रन बनाए। इसमें दिव्यांश ने 23 व अमन ने 16 रन बनाए। द आर्यंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए दीपांशु व शिवम ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द आर्यंस टीम 10 ओवरों में 65 रन ही बना सकी। इसमें शिवम ने 17 व अर्श ने 12 रन बनाए। एसबीएस की ओर से गेंदबाज दिव्यांश ने तीन व निशांत ने दो विकेट लिए। एसबीएस बिलारी ने यह मैच 13 रन से जीता लिया। मैन आफ द मैच व मैन आफ द सिरीज दिव्यांश को चुना गया।

इस मौके पर मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. अजय पाठक ने मुख्य अतिथि को शॉल व स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। क्रीड़ाधिकारी प्रेम कुमार, एसबीएस बिलारी के निदेशक राजीव सहाय, क्रिकेट कोच यश शुक्ला, फुटबॉल कोच सचिन विश्नोई, कराटे कोच आशय वर्मा, सीएल वर्मा, अंकित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *