मुरादाबाद। शहर के रामपुर रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में बकरीद के मौके पर नगर निगम अधिकारियों के ओज निस्तारण के दावे की भी पोल खुल गई। ट्रंचिंग ग्राउंड में खुले में ही ओज व अवशेष आदि के डाल देने से उससे उठने वाली दुर्गंध से पड़ोस के गांव के लोग परेशान हो गए। ग्रामीणों ने ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंच विरोध प्रदर्शन किया।
जिसके बाद वहां कूड़ा प्रबंधन का काम कर रही हरी भरी कंपनी के प्रतिनिधियों व वहां मौजूद सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा उसे गड्ढे में दबवाने के दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और वापस गए।
बकरीद के मौके पर हुई कुर्बानी के बाद पशुओं के ओज व अवशेषों का मैनाठेर स्थित स्मार्ट सिटी के पशु दाह गृह में निस्तारण से उसके ट्रायल की बात कही थी। यह भी दावा किया था कि इससे खुले में ओज नहीं फेंका जाएगा। लेकिन तीन दिन बाद भी नगर निगम प्रशासन के यह दावे हकीकत में तब्दील नहीं हो सके। अधिकांश पशुओं के ओज व अवशेष आदि शहर के विभिन्न स्थानों से निगम के वाहनों से उठाकर रामपुर रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में गड्ढाखोद कर खुले में फेंक दिए गए।
इससे उठने वाली दुर्गंध से पड़ोस के गांव बसंतपुर रामराय के लोग परेशान हो उठे। ग्राम प्रधान सुमन के पति सोहन ने बताया कि नगर निगम कर्मचारियों से भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई, लेकिन इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त को भी फोन किया, लेकिन दोनों ही अधिकारियों ने फोन नहीं उठाया।
आक्रोशित ग्रामीण ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंच गए। वहां ग्रामीणों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस मौके पर वहां कूड़ा निस्तारण प्लांट पर काम कर रहे हरीभरी कंपनी के प्रतिनिधियों और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विजयपाल ने गड्ढे को जेसीबी की सहायता से पाटने आदि की प्रक्रिया शुरू कर दी। तब ग्रामीण माने और वापस गए।
वर्जन
कुर्बानी के दिन पशुओं के ओज व अन्य थोड़े अवशेषों को पशु शव दाह गृह में निस्तारण कर ट्रायल किया गया था। शेष सभी अवशेष, ओज आदि ट्रंचिंग ग्राउंड पर ही पिछले तीन दिन से लाकर एकत्र की जा रही थी। यह सही है कि उससे काफी दुर्गंध उठ रही थी। ग्रामीणों के आकर विरोध जताने के बाद उसके तत्काल निस्तारण का कार्य शुरू कर दिया गया। देर शाम तक ओज से भरे गड्ढे को पाट दिया गया।
विजयपाल सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक