कुंदरकी (मुरादाबाद)।
उत्तराखंड के जिला ऊधम सिंह नगर के बाजपुर में ट्रक और डंपर के बीच दबने से ट्रक चालक और मालिक मोहम्मद रऊफ (22) पुत्र हाजी अय्यूब निवासी गांव गुरेर थाना मैनाठेर की मौत हो गई। हादसे के समय पहले से ही गियर लगे डंपर को चालक ने स्टार्ट कर दिया, जो आगे खड़े ट्रक से टकरा गया। इसी बीच ट्रक का चालक रऊफ डंपर और ट्रक के बीच में खड़ा होकर मोबाइल पर बातचीत कर रहा था, जो दोनों वाहनों के बीच में दब गया।
घायल रऊफ को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को चालक के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक दो भाइयों में बड़ा था। वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक मोहम्मद रऊफ बाजपुर से ट्रक में माल भरने के लिए गया था।
रऊफ का तय हो गया था रिश्ता, जल्द होनी थी शादी
सड़क हादसे में जान गंवाने वाले ट्रक चालक मोहम्मद रऊफ की आकस्मिक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर रख दिया। बताते है कि रऊफ की रिश्ता उसकी रिश्तेदार लड़की से तय हो गया। जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। शादी को लेकर परिवार में धीरे धीरे तैयारियां भी की जा रही थीं।