मुरादाबाद। कांशीराम कालोनी स्थित ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने सस्ते दामों में प्रतिमाह घरेलू सामान देने का झांसा देकर काफी संख्या में लोगों से पैसे जमा करा लिए। सामान नहीं मिलने पर लोगों ने पैसा मांगना शुरू किया तो ट्रस्ट के लोग कार्यालय में ताला बंदकर चंपत हो गए। इस मामले में परेशान लोगों ने प्रार्थनापत्र देकर एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
गौतम बुद्ध पार्क कांशीराम काॅलोनी के समीप एक ट्रस्ट के लोगों ने कार्यालय खोलकर लोगों को झांसा दिया कि पैसा जमा करने के बाद सस्ते दर पर वे सामान उपलब्ध कराएंगे। झांसे में आकर कांशीराम काॅलोनी के रहने वाले चंद्र किशोर, संजीव कुमार, फीजा नसरीन सहित कई लोगों ने पैसा जमा किए। लोगों का भरोसा जीतकर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक जमा कराए। भरोसा दिया कि पैसे के बदले उनको प्रतिमाह सिलाई मशीन, वाशिंग मशीन, मोबाइल, फ्रिज, एलईडी और अन्य सामान सस्ते दर पर मिलेंगे।
पैसा जमा करने के बाद लोग सामान का इंतजार करने लगे। तीन माह बीतने के बावजूद सामान नहीं मिलने पर लोगों का धैर्य जवाब दे गया। कार्यालय में मौजूद कोषाध्यक्ष, महासचिव और ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कुछ दिनों तक दावा किए कि उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा। एक सप्ताह पहले अचानक ट्रस्ट के पदाधिकारी कार्यालय बंद कर चंपत हो गए। कुछ लोगों ने ट्रस्ट के पदाधिकारियों को रोककर पैसे मांग की तो वे जान से मारने की धमकी देने लगे। इस मामले में लोगों ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।