अगवानपुर। शनिवार ट्रांसफार्मर फुंकने से करीब 200 घरों की बिजली गुल हो गई। बिजली निगम के तमाम प्रयासों के बाद भी मोहल्ले की बिजली आपूर्ति सुचारु नहीं हो सकी। इससे उपभोक्ताओं में रोष है।
अगवानपुर के मोहल्ला कुरैशियान स्थिति कब्रिस्तान में 250 केबीए का ट्रांसफार्मर रखा है। जिससे करीब 200 उपभोक्ता जुड़े हैं। शनिवार को इस ट्रांसफार्मर की लीड फूंक गई। जिससे मोहल्ले की लाइट गुल हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने बिजली घर में इसकी शिकायत कर मामले की जानकारी दी।बिजली घर से कर्मी ट्रांसफार्मर को ठीक करने आए। उन्होंने लीड को बदला दिया। फिर बिजलीघर से सप्लाई चालू कराई।
इसके तुरंत बाद ट्रांसफार्मर फुंक गया। इससे 200 घरों की बिजली गुल हो गई। परेशान उपभोक्ताओं ने बिजलीघर में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन देर रात तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। जेई सुशील कुमार ने बताया कि स्थिति से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों के आदेश पर ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य किया जा रहा है। संवाद