कांठ (मुरादाबाद)। ट्रिपिंग और बिजली कटौती से कांठ व छजलैट क्षेत्र के उपभोक्ता परेशान हैं। बिजली न मिलने से फसलों की पर्याप्त सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। पिछले करीब एक सप्ताह से छजलैट क्षेत्र की बिजली आपूर्ति गड़बड़ाई हुई है।
उपभोक्ताओं का कहना है कि दिन में आठ घंटे से भी ज्यादा कटौती की जा रही है। वहीं जो सप्लाई मिल रही है उसमें भी ट्रिपिंग व लो वोल्टेज की भी बड़ी समस्या है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना बिजली के उमस भरी गर्मी में घरों अंदर रुकना मुश्किल हो गया है। छजलैट निवासी रमेश कुमार, शादाब खान, हामिद, नन्हे, अतीक अहमद, डॉ. जहीर अहमद, विजेंद्र सिंह, जाकिर हुसैन, सईद अहमद, गरफुल सिंह, नजीरूद्दीन ने घरेलू बिजली आपूर्ति में सुधार किए जाने की मांग की है।
दूसरी ओर किसान इंद्रपाल सिंह, समरपाल सिंह, राहुल चौधरी, विजयपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, सुशील चौधरी, जीवन सिंह, मनोज कुमार का कहना है कि बिजली न मिलने से फसलों की पर्याप्त सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। उधर, कांठ नगर की बिजली आपूर्ति में भी अब कटौती की जा रही है। बृहस्पतिवार को पूरा दिन बिजली के आने और जाने का सिलसिला रहा। जिससे उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
ओवरलोड के चलते फुंका ट्रांसफार्मर, कई मोहल्लों की बिजली गुल
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)।
नगर में नगलिया रोड पर पूर्व विधायक डॉ. मोहम्मद उल्ला चौधरी के आवास के पास लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर ज्यादा लोड होने के कारण फुंक गया। इससे मोहल्ला नगलिया रोड, मोहल्ला ताली, अस्पताल रोड और सरकारी अस्पताल सहित कई स्थानों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
बिजली न आने से दिनभर लोग गर्मी से बेहाल रहे। वहीं बृहस्पतिवार शाम तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया था। वहीं बिजली घर पर मालूम करने पर बताया गया कि मुरादाबाद से नया ट्रांसफार्मर मंगवाया जा रहा है। देर रात नया ट्रांसफार्मर लगने की संभावना है।
उधर, करनपुर रतूपुरा मार्ग पर मंडी के पास कार की टक्कर से टूटे बिजली पोल के कारण गांव अब्दुल्लापुर लेदा, लालावाला, रतूपुरा की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और टूटे खंभे के स्थान पर दूसरा खंभा लगाया गया है।