चंदौसी। जारई गेट निकट देवी मंदिर के पास निवासी लखनलाल कश्यप (65) की मंगलवार की सुबह चंदौसी में भैतरी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी, आरपीएफ व कोतवाली पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की सुबह नौ बजे बदायूं रोड स्थित भैंतरी फाटक के पास लखनलाल कश्यप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक चले सीमा विवाद के बाद कोतवाली पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पत्नी माया देवी ने बताया कि सुबह नाश्ता करने के बाद पति घर से निकले थे। इसके बाद वह भी काम पर चली गई। जब काम से लौटकर आई तो घर के बाहर खड़ी पुलिस ने हादसे की जानकारी दी। सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।