मुरादाबाद। ट्रेनों में यात्रियों से दोस्ती करके उन्हें चाय या कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां मिलाकर पिलाने वाले दो आरोपियों को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। दोनों ने ही शनिवार को कुंभ एक्सप्रेस में पांच युवकों को लूट लिया था। दोनों आरोपियों के पास से 11,640 रुपये, छह मोबाइल, तीन पर्स, दो एटीएम व एक अंगूठी बरामद हुई है।
आरोपी मोहम्मद सद्दाम और मोहम्मद दिलशाद बिहार के अररिया जिले के रहने वाले हैं। दोनों ने शनिवार को कुंभ एक्सप्रेस में हरिद्वार से बिहार जाने के लिए चढ़े पांच युवकों को नशे की गोलियां मिलाकर कोल्डड्रिंक में पिला दी थी। पांचों युवक बेहोश हो गए तो उनके मोबाइल, पर्स, नकदी, एटीएम, बैंक पासबुक आदि सब लूटकर फरार हो गए थे। मुरादाबाद स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने बेहोश युवकों को उतारकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। होश में आने पर पांचों ने रविवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।
जीआरपी ने सोमवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर क्राइम उदयवीर सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दोनों आरोपी पहले भी ट्रेनों में यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बना चुके हैं। उनके खिलाफ मुरादाबाद जीआरपी थाने में ही मुकदमे दर्ज हैं।