मुरादाबाद। दिल्ली निवासी चार महिलाओं ने मुरादाबाद के पांच लोगों पर ट्रेन में सीट के लिए झगड़ा करने व उन्हें पीटने का आरोप लगाया है। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने महिलाएं अपने परिजनों के साथ दिल्ली से मुरादाबाद पहुंचीं। शनिवार को चारों महिलाएं मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पटना से दिल्ली की यात्रा कर रही थीं।
इनमें मंजू (47), उनकी बेटी शीतल (21), जेठानी गीता (52) व बहन सुशीला (38) शामिल हैं। शनिवार दोपहर एक से दो बजे के बीच ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर रुकी। यहां से पांच-सात लोग स्लीपर कोच में चढ़े। गीता लोअर बर्थ पर बैठी थीं, जबकि उनका रिजर्वेशन बीच वाली बर्थ के लिए था। जब युवकों ने सीट खाली करने के लिए कहा तो महिला ने बीमारी की बात कहकर थोड़ी देर बाद उठने के लिए कहा। आरोप है कि इस पर युवक नाराज हो गए और उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। बचाव के लिए साथी महिलाएं आईं तो उन्हें भी पीटा गया। यह घटना तब हुई जब ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन से चल पड़ी। महिलाओं ने दिल्ली पहुंचकर जीआरपी को सूचना दी तो उन्हें मुरादाबाद जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया।
इस पर मंजू अपने बेटे मनोज व तीनों महिलाओं को लेकर रविवार रात 8 बजे करीब जीआरपी थाने पहुंचीं। यहां वे लोग भी पहुंच गए जिन पर मारपीट का आरोप है। महिलाओं का कहना है कि हमें पीटा गया है, फिर भी पुलिस दूसरे पक्ष से तहरीर ले रही है। जीआरपी इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। मामले की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।