मुरादाबाद। चौराहों पर लगाईं गईं ट्रैफिक सिग्नल लाइटों से शहर में जाम के नए प्वाइंट बन गए हैं। लाइटों की गलत टाइमिंग और बायीं साइड फ्री नहीं होने के कारण लोग इन चौराहों से बचने के लिए गली मोहल्ले और कॉलोनियों की सड़कों से गुजर रहे हैं। यहां अचानक दोपहिया और चारपहिया वाहन आने से काॅलोनीवासी भी परेशान हैं।
स्मार्ट सिटी के तहत शहर में करोड़ों की लागत से आईटीएमएस (इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगाया गया है। शहर को जाम मुक्त रखने के लिए हर चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट और आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगे है। कंट्रोल कमांड सेंटर से हर चौराहे और सड़क पर सीधे नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके शहर जाम मुक्त नहीं हो पा रहा है। शहर में कांठ रोड पर पीलीकोठी चौराहा, पीएसी तिराहा, मधुबनी कॉलोनी सांई मंदिर रोड मोड, अकबर किला तिराहा, पीवीआर चौराहा, विवेकानंद अस्पताल तिराहा, कोठी वाल डेंटल काॅलेज तिराहे ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई गईं हैं। फव्वारा चौराहे से दिल्ली रोड पर, मानसरोवर कॉलोनी तिराहा, चौधरी चरण सिंह चौक, गांगन तिराहा पर ट्रैफिक लाइटें शुरू हो चुकी हैं। लाइटों की टाइमिंग और बायी साइड खाली नहीं होने के कारण इन चौराहों पर जाम लगा गया है। यही कारण है कि लोग इन चौराहों से बचने के लिए ऐसे रास्तों से गुजर रहे हैं। जहां ट्रैफिक लाइटें नहीं हैं।
पीएमएस स्कूल के सामने और जैन मंदिर पर जाम
शहर का मुख्य पीलीकोठी चौराहा जब से लाइटें शुरू हुई हैं जाम की गिरफ्त में आया गया है। रेलवे स्टेशन और दिल्ली रोड से आने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक मुरादाबाद क्लब से रेलवे हरथला कॉलोनी वाले रास्ते से गुजर रहे हैं। जिससे पीएमएस स्कूल के सामने जाम लग जाता है। दोपहर में तो हालत और भी खराब हो हो जाते हैं। इस चौराहे के आसपास कई स्कूल और कोचिंग सेंटर हैं। जिसमें स्कूली वाहन भी फंस जाते हैं। इस तरह जिला अस्पताल, जिगर कॉलोनी, बंगला और पुलिस लाइन की ओर से आने वाले वाहन चालक पीलीकोठी से बचने के लिए जैन मंदिर होकर गुजर रहे हैं। इससे इन वाहनों से इस चौराहे पर जाम लग जाता है।
इस्लाम नगर रोड तक पहुंचने के लिए कई कॉलोनियों से गुजर रहे वाहन
शहर से इस्लामनगर तक जाने के लिए दोपहिया वाहन चालक पीलीकोठी चौराहा, मधुबनी तिराहा, अकबर किला, पीवीआर चौराहा, विवेकानंद अस्पताल तिराहा और डेंटल कॉलेज तिराहे की लाइटों से बचने के लिए शहर की कई कॉलोनियों से गुजर रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक देव विहार कॉलोनी के पीछे वाले रास्ते से नया गांव में प्रवेश कर रहे हैं। यहां से नवीन नगर, अवंतिका कॉलोनी, दीन दयाल नगर, रामगंगा विहार और आशियाना कॉलोनी होते हुए धारक नगर इस्लाम नगर रोड पर रामगंगा पुल के पास पहुंच रहे हैं। इसी रास्ते से दोपहिया चालक शहर में प्रवेश कर रहे हैं। इन वाहनों से इन शहर की पॉश कालोनी के लोग खासे परेशान हैं।
पीलीकोठी चौराहे पर दायीं साइट फ्री करने पर चल रहा काम
एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि पीलीकोठी चौराहे पर दायीं साइड फ्री करने पर काम चल रहा है। पीलीकोठी चौराहे पर एलआईसी ऑफिस के बराबर में सड़क किनारे पेट्रोल पंप का टैंक है। जिसे हटवाने के लिए नगर निगम और संबंधित विभागों पत्र भेजा गया है। दूसरी ओर केएफसी की ओर चौराहे को चौड़ा किया जाएगा। इसके बाद दायीं साइड फ्री जोने पर यातायात संचालन आसान हो जाएगा।