{“_id”:”6494a869bcbf55f4b50782c4″,”slug”:”farmer-died-after-falling-from-the-roof-in-his-sleep-moradabad-news-c-15-1-mbd1043-181886-2023-06-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Moradabad News: ठाकुरद्वारा में नींद में छत से गिरकर किसान की मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। कोतवाली क्षेत्र के गांव भरतावाला में बुधवार रात करीब 10 बजे छत से गिरकर उदल सिंह (45) की मौत हो गई। बृहस्पतिवार सुबह मृतक के भाई पवन कुमार ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव भरतावाला निवासी किसान उदल सिंह पुत्र चेतराम सिंह बुधवार रात छत पर सो रहा था। मृतक के भाई पवन कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे उदल नीचे आ रहा था, लेकिन नींद में होने के कारण वह छत से घर के बाहर खड़जे पर गिर गया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। इस पर परिजन किसान को लेकर काशीपुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिस पर परिजन उनके शव को घर पर ले आए। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। उदल सिंह की मौत से उनके पुत्र मनोज, पुत्री ललिता और मोनिका, भाई पवन मां सुकृति देवी का रो-रोकर बुला हाल है।
<! — astro talk to astro & spirituality banner in moble –>
© 2022-23 Amar Ujala Limited
फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है
ब्राउज़र में ही
क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है
कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें