डिलारी (मुरादाबाद)।
थाना क्षेत्र में स्कूल से लौटे समय वैन लट गई। इस हादसे में दो बच्चे घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर परिजन आ गए और उन्होंने चालक पर शराब पीकर वैन लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।
डिलारी क्षेत्र में नारायनपुर गांव के पास शुक्रवार को दो बजे सड़क किनारे खाई में स्कूल की वैन पलट गई। वैन डिलारी स्थित स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर जा रही थी। हादसे में दिशा चौधरी, हनी घायल हो गए । थाने पहुंच कर कमल सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी नारायनपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया चालक शराब पीकर वैन चलाता है। कई वार स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य से शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उन्होंने हमारी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही की। पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर भाकियू टिकैत के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तो प्रदर्शन समाप्त किया । प्रदर्शन करने वालों मोहित चीमा, कमल चौधरी, रोहित चौधी हर्ष चौधरी, अध्यक्ष केशव चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।